Ranchi: दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं. जीएम ने फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ बैठक की. चैंबर ने बैठक में पोस्ट कोविड के बाद से रांची रेल मंडल की बंद पड़ी यात्री ट्रेनों को चलाने की बात कही. कहा गया कि क्षेत्र के विकास के लिए गुमला होते हुए छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक रेल लाइन बनाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाए. इसी प्रकार गुमला में बंद पड़े रेलवे आरक्षण काउंटर को शुरू करने की मांग की. चैंबर ने वर्तमान में परिचालित (30 मार्च 2022 तक के लिए) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया का परिचालन स्थाई करने की मांग की. चैंबर ने रांची से इंदौर, रांची से भोपाल और रांची से जोधपुर-बीकानेर (वाया जयपुर) एक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की. चैंबर के डीआरयूसीसी सदस्य नवजोत अलंग ने कहा कि वर्तमान में रांची से चेन्नई, केरल और तमिलनाडु के लिए एकमात्र ट्रेन धनबाद-एलेप्पी है. इस ट्रेन में रांची के यात्रियों को तीन माह पूर्व तक आरक्षण नहीं मिल पाता है. यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से दक्षिण भारत के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाया जाय. चैंबर ने कुछ प्रमुख ट्रेनों को विस्तारित करने का सुझाव दिया. इसमें हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन, रांची-वाराणसी एक्सप्रेस को लखनऊ तक विस्तारित करने और रांची-नई दिल्ली राजधानी का परिचालन वाया बरकाकाना किये जाने की मांग की. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-united-front-held-a-general-meeting-to-protest-against-privatization/">धनबाद
: निजीकरण के विरोध में हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ने की आमसभा चैंबर ने रांची-हावड़ा इंटरसिटी को पूर्व की भांति सप्ताह में 3 दिन बोकारो, धनबाद, आसनसोल, रानीगंज और दुर्गापुर से चलाने का सुझाव दिया. चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि नगड़ी रेलवे स्टेशन की 2 किमी की परिधि में झारखंड सचिवालय, उच्च न्यायालय, जेएससीए स्टेडियम और झारखंड विधानसभा के अलावा भारत सरकार के 20 कार्यालय हैं. आनेवाले समय में रांची स्मार्ट सिटी की दिशा में अग्रसर है. इसलिए राजधानीवासियों के लिए इस स्मार्ट स्टेशन की उपयोगिता बनी रहेगी. चैंबर के जेडआरयूसीसी प्रतिनिधि आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि हटिया रेलवे स्टेशन का वेटिंग रूम काफी छोटा है. जो पर्याप्त नहीं है. उन्होंने एक बड़े वातानुकूलित रेस्ट रूम/वेटिंग रूम की मांग की. दक्षिण पूर्व रेलवे की GM अर्चना जोशी ने चैंबर के सभी सुझाओं पर विचार करने की बात कही. मौके पर रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता, चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा, महासचिव राहुल मारू, डीआरयूसीसी सदस्य नवजोत अलंग, जेडआरयूसीसी सदस्य आदित्य मल्होत्रा एवं कार्यकारिणी सदस्य अनीश बुधिया मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-new-twist-has-started-coming-in-debu-das-murder-case-was-there-a-plan-of-murder-in-the-jail-itself/">जमशेदपुर
: देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना [wpse_comments_template]
रांची: रेलवे GM ने झारखंड चैंबर के साथ की बैठक, रेल सुविधा पर चर्चा

Leave a Comment