Search

श्रावण मास में कांवड़ियों की भीड़ से रांची रेलवे स्टेशन हुआ गुलजार, बोल-बम के नारों से गूंजा माहौल

Ranchi: श्रावण मास के पावन अवसर पर इन दिनों रांची रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बाबाधाम देवघर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं का कारवां स्टेशन परिसर में हर दिन देखने को मिल रहा है, जिससे पूरा स्टेशन भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है. चारों तरफ ‘बोल बम’ के जयकारे गूंज रहे हैं और वातावरण पूरी तरह शिवमय बन गया है.

 

 

सिर पर कांवर, हाथ में झंडा और तन पर भगवा वस्त्र धारण किए श्रद्धालु गाते-बजाते हुए स्टेशन पर दिखाई देते है. देवघर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की जरूरत महसूस की जा रही है.

 

 

कांवड़ियों का कहना है कि साल भर वे इस पल का इंतजार करते हैं. पैदल यात्रा कर या ट्रेन के माध्यम से वे बाबानगरी पहुंचते हैं, जहां बैद्यनाथ धाम में जलार्पण कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं. कई श्रद्धालु रांची से पैदल यात्रा शुरू करते हैं, तो कुछ देवघर तक की दूरी ट्रेन द्वारा तय करते हैं.

 

रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं. जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ में कोई अव्यवस्था न हो.

 

इस समय स्टेशन के आसपास का इलाका भी पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है. भक्ति गीतों की धुन, बोल बम का नारा और श्रद्धालुओं की आस्था का उत्साह, रांची स्टेशन को किसी तीर्थ स्थल जैसा अनुभव करा रहा है. श्रावण के पहले सोमवार से लेकर महीने भर तक यह नजारा जारी रहेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp