शातिर चोरों ने फिल्मी अंदाज में एटीएम को बनाया निशाना, 22 लाख ले उड़े
बोकारो के नावाडीह में सबसे ज्यादा बारिश
राज्य में सबसे अधिक वर्षा 16.0mm नावाडीह (बोकारो) में दर्ज की गई . वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.3°C गोड्डा (KVK) में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.5°C राँची (MC) में दर्ज किया गया .हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत बोकारो, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. रविवार की शाम से रात तक मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ पानी पड़ने की प्रबल संभावना है.alt="" width="600" height="400" />
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. -सतर्क और सावधान रहें -बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें -बारिश के दौरान पेड़ के नीचे ना रहें -बिजली के खंभों से दूर रहें -किसान अपने खेतों में ना जाएं -मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/sri-lanka-crisis-security-forces-open-fire-on-protesters-outside-rashtrapati-bhavan-army-chief-seeks-peoples-support/">कोडरमा: अवैध खनन को लेकर छापेमारी, पत्थर लदा 3 डंफर जब्त

Leave a Comment