Ranchi: जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने पेयजल संकट से निपटने के लिए कमर कस ली है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर रांची के ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मती का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को जिले के 7 प्रखंडों में कुल 17 चापानलों की मरम्मत की गई. इनमें अनगड़ा में 3, ओरमांझी में 3, सिल्ली में 4, बुंडू में 1, सोनाहातु में 2, राहे में 2 और तमाड़ में 2 चापानल शामिल हैं। वहीं 19 अप्रैल को भी इन प्रखंडों में 14 चापानलों की मरम्मत की गई.
मरम्मत के बाद जब चापानल से पानी निकलना शुरू हुआ, तो गांव के लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में यह एक बड़ी राहत है.
डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के पूर्वी एवं पश्चिमी इकाइयों को जल्द से जल्द खराब चापानलों को ठीक करने का निर्देश दिया है. साथ ही शहरी इलाकों में जरूरत के अनुसार पानी टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।