Search

जैप-10 में सेवानिवृत्त IPS अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण, डीजीपी भी हुए शामिल

Ranchi : पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई. डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों ने जैप-10 रांची परिसर में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया. 

 

इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है. इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.

 

यह हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में भी मदद करते हैं. हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा को भी अपनी प्राथमिकता बनानी चाहिए.

 

इस अभियान में कई सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी शामिल हुए. इन अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग तरह के पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp