Search

रांची: लालपुर में टोटो सवार से 1.30 लाख रुपये की छिनतई

Ranchi: लालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को लूट की एक वारदात हुई. बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति से 1.30 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति यह राशि कोकर स्थित एक बैंक से निकालकर टोटो से अपने घर जा रहा था. जैसे ही टोटो लालपुर थाना के पास पहुंची, उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने टोटो को ओवरटेक किया. यहां बता दें कि जिस व्यक्ति से छिनतई की घटना हुई है, उसका नाम फिलोमोन बा है. वह मूल रूप से कोकर के पाहन टोली का रहने वाला है. वह बैंक ऑफ इंडिया कोकर शाखा से रुपया निकालकर जा रहा था.


अपराधियों ने पलक झपकते ही टोटो बैठे फिलोमोन के हाथ से रुपयों से भरा थैला झपट्टा मारकर छीन लिया. घटना इतनी तेजी से हुई कि पीड़ित और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी तेज रफ्तार बाइक से भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए. 

 

लूट की सूचना मिलते ही लालपुर थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति से घटना की विस्तृत जानकारी ली है. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके. पुलिस को आशंका है कि अपराधी बैंक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp