Ranchi : झारखंड सरकार ने रांची जिले के अंतर्गत सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (डे केयर सेंटर), डोरंडा के पुनर्विकास एवं उन्नयन की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य स्कीम के तहत इस योजना पर कुल 11 करोड़ 74 लाख 54 हजार 300 रुपये खर्च किए जाएंगे.
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह एक नई योजना है, जिसके तहत डे केयर सेंटर की सुविधाओं को आधुनिक और बेहतर बनाया जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य मरीजों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और अस्पताल की आधारभूत संरचना को मजबूत करना है.
योजना के तहत भवन के दूसरे तल्ले का विस्तार एवं मौजूदा भवन का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही विद्युत कार्य, प्लंबिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, नर्स कॉल सिस्टम, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, एचवीएसी, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, अस्पताल एवं प्रशासनिक फर्नीचर, साइनज कार्य, वर्षा जल संचयन टैंक, सेप्टिक टैंक, डीप बोरिंग और आंतरिक सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस परियोजना के पूरा होने से डोरंडा क्षेत्र सहित आसपास के मरीजों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे रांची जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment