Search

रांची: सरयू राय ने स्पीकर को दी विशेषाधिकार हनन की सूचना

Ranchi: विधायक सरयू राय ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है. उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने कृत कार्रवाई प्रतिवेदन (एटीआर) में गलत और भ्रामक उत्तर दिया है. सरयू ने कहा कि मैनहर्ट मामले पर मिले जवाब से उनके विशेषाधिकार का हनन और सदन की अवमानना हुई है. इसे भी पढ़ें–धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-consumption-of-alcohol-and-cock-to-cm-mlas-development-stalled-bjp/">धनबाद:

सीएम विधायकों को करा रहे शराब और मुर्गा का सेवन, विकास ठप: भाजपा

मैनहर्ट मामले में भ्रामक सूचना दी गयी-सरयू

सरयू राय ने कहा कि सीएम ने दो साल मैनहर्ट मामले की जांच का आदेश एसीबी को दिया था. उस पर अबतक हुई जांच में पाये गये साक्ष्य के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं एसीबी ऐसे बिंदुओं पर विधि विभाग से मंतव्य मांगने की अनुशंसा कर रहा है जो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. कहा कि जिस कांड की जांच सीएम के आदेश से हो रही है, उसमें एसीबी और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संबंधित अधिकारी सीएम का आदेश प्राप्त किये बिना ही जांच को खटाई में डालने की कोशिश कर रहे हैं. इसके आधार पर एटीआर के माध्यम से भ्रामक सूचना सदन में रख कर सदन की अवमानना कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें–कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-all-three-congress-mlas-got-conditional-permission-to-come-to-jharkhand/">कैश

कांडः कांग्रेस के तीनों विधायकों को सशर्त झारखंड आने की मिली अनुमति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp