सीएम विधायकों को करा रहे शराब और मुर्गा का सेवन, विकास ठप: भाजपा
मैनहर्ट मामले में भ्रामक सूचना दी गयी-सरयू
सरयू राय ने कहा कि सीएम ने दो साल मैनहर्ट मामले की जांच का आदेश एसीबी को दिया था. उस पर अबतक हुई जांच में पाये गये साक्ष्य के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं एसीबी ऐसे बिंदुओं पर विधि विभाग से मंतव्य मांगने की अनुशंसा कर रहा है जो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. कहा कि जिस कांड की जांच सीएम के आदेश से हो रही है, उसमें एसीबी और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संबंधित अधिकारी सीएम का आदेश प्राप्त किये बिना ही जांच को खटाई में डालने की कोशिश कर रहे हैं. इसके आधार पर एटीआर के माध्यम से भ्रामक सूचना सदन में रख कर सदन की अवमानना कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें–कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-all-three-congress-mlas-got-conditional-permission-to-come-to-jharkhand/">कैशकांडः कांग्रेस के तीनों विधायकों को सशर्त झारखंड आने की मिली अनुमति [wpse_comments_template]
Leave a Comment