Search

रांची: इनर व्हील का सावन मिलन, अनु मलिक बनीं सावन क्वीन

Ranchi: सावन आते ही शहर में महिलाओं का सावन मिलन होने लगता है. कोरोना के बाद अब शहर मे आए दिन सावन मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को रांची इनर व्हील रांची साउथ का सावन महोत्सव किया गया. कांति पाण्डे की कम्यूनिटी में सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यकर्म में ग्रुप की सभी सदस्य उपस्थित हुई.

महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी महिलाओं का अपना एक ड्रेसकोड था. सभी ने हरी-हरी चूड़ियां समेत हरी-हरी साड़ियां पहन रखी थीं. क्लब की पुरानी सदस्याओं को उपहार और बुके देकर सम्मानित किया गया. लज़ीज़ खाने के साथ साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम पूरा हुआ. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-tribal-students-burnt-effigies-of-chief-minister-and-education-minister/">दुमका

: आदिवासी छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया

फर्स्ट रनरअप संगीता शरण, सेकंड रहीं रेखा

इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस सावन मिलन समारोह में सावन क्वीन अनु मलिक को घोषित किया गया. इसमें फर्स्ट रनरअप संगीता शरण, सेकंड रनरअप रेखा बर्नवाल बनीं. सावन क्वीन के अंतिम चुनाव के लिए क्विज़ राउंड हुआ. क्लब की सभी मेम्बरों ने बहुत सारे गेम, सावन संगीत, सोलो डंके, ग्रूप डान्स मस्ती के साथ खूब मस्ती की. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-railways-issued-a-decree-to-vacate-the-land-protest-started/">जामताड़ा

: रेलवे ने जमीन खाली करने का जारी किया फरमान, विरोध शुरू

गेम्स का भी आयोजन

वहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि पूरे साल इंतजार करने के बाद सावन का महीना आता है. इस महीने में मौसम भी सुहाना होता है और हम महिलाओं का मिलना भी. एक साथ महिलाओं का एकत्रित होना अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि हम कोविड के दौरान एक दूसरे से नहीं मिल पाते थे, पर अब एक साथ गेट टुगेदर कर के अच्छा लग रहा है. दिन भर के काम के बाद खुद के लिए टाइम निकाल कर सावन मेला मानना अच्छा लगता है. इस अवसर पर खाने के साथ साथ दस से अधिक गेम्स का आयोजन किया गया. महिलाओं का अपना गाना बजाना भी हुआ. साथ ही सबने मिल कर खाने का आनंद भी लिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp