डीपीएस के आदित्य शर्मा सिटी टॉपर
दिल्ली पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार शर्मा 99.4 प्रतिशत के साथ सिटी टॉपर बने. इस बीच, जेवीएम श्यामली के प्रभांशू ने दिल्ली पब्लिक स्कूल की आद्या छवि मिश्रा के साथ 99 प्रतिशत अंक हासिल किया. दोनों शहर के दूसरे टॉपर घोषित किए गए. जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिवन्या जायसवाल 98.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-government-worried-about-less-rain-agriculture-minister-gave-instructions-to-officials/">गढ़वा:कम बारिश से सरकार चिंतित, कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
alt="" width="600" height="400" />
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची
पहला: आदित्य कुमार शर्मा 99.4 प्रतिशत दूसरा: आद्या छवि मिश्रा 99 प्रतिशत तीसरा: शिवन्या जायसवाल 98.8 प्रतिशतजवाहर विद्या मंदिर, रांची
जवाहर विद्या मंदिर के कुल 346 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, सभी ने परीक्षा पास की है. यहां 91 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 194 ने 80 प्रतिशत से अधिक, 318 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 19 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. प्रथम: विजय कुमार गिरी 99 प्रतिशत दूसरा: चंद्रजय सिंह देव 98 प्रतिशत तीसरा: माधव हरि 98.6 प्रतिशतफिरायालाल पब्लिक स्कूल, रांची
परीक्षा में कुल 102 छात्र शामिल हुए थे. सभी ने परीक्षा पास की है. यहां 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर, 33 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 80 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. प्रथम: प्रीशा श्रीवास्तव 97 प्रतिशत दूसरा: शिवानी 96.4 प्रतिशत, प्रिया कुमारी यादव 96.4 प्रतिशत तीसरा: सैमसन बारला 96.2 प्रतिशतकैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, रांची
पहला: मुस्कान 98.4 प्रतिशत दूसरा: आकांक्षा सिंह 97.4 प्रतिशत तीसरा: शौर्य प्रखर 96 प्रतिशतएस आर डीएवी, रांची
पहला: साकेत राज 97.4 प्रतिशत दूसरा: पीयूष पटेल 96.4 प्रतिशत तीसरा: अमन कुमार 96.2 प्रतिशत इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-excellent-performance-of-angels-high-school-in-cbse-10th-shreya-garg-and-nikhil-scored-98-6-marks/">हजारीबाग: सीबीएसई 10वीं में एंजेल्स हाई स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन, श्रेया गर्ग और निखिल ने लाये 98.6% अंक [wpse_comments_template]

Leave a Comment