Ranchi: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बड़ा तालाब में एसडीआरएफ की टीम तैनात किया गया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. साथ ही डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर बड़ा तालाब का निरीक्षण भी किया, ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हो. विसर्जन जुलूस को लेकर राजधानी रांची सहित अन्य शहरों में डैम और तालाबों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी तालाबों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची नगर निगम क्षेत्र में चार स्थलों पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. सभी विसर्जन स्थलों पर नाव, नाविक और गोताखोरों की व्यवस्था करने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया है. विसर्जन के दौरान सभी पूजा समितियों को विशेष रुप से अलर्ट रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें –स्टार हेल्थ डेटा लीक : हैकर्स ने कंपनी से 68,000 डॉलर की मांगी फिरौती
Leave a Reply