Ranchi : जमीन कारोबारी रमेश उरांव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पत्नी से अवैध संबंध को लेकर शाहिद नाम के युनक ने उसकी चाकू मारकर हत्या की थी. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए रमेश उरांव का हत्या आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी युवक को अपनी पत्नी और रमेश उरांव के बीच अवैध संबंध होने का शक था. इसी शक के चलते उसने रमेश की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें : JSLPS">https://lagatar.in/order-to-recover-rs-17-14-lakh-from-dismissed-employees-of-jslps/">JSLPS
के बर्खास्त कर्मचारियों से 17.14 लाख वसूली का आदेश 19 मई को चाकू मारकर की गयी थी रमेश उरांव की हत्या गौरतलब है कि कांके थाना क्षेत्र के कांके डैम साइड अपराधियों ने बीते 19 मई को चाकू मारकर रमेश उरांव की हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आक्रोशित होकर ग्रामीण और परिजन सड़क पर उतर आये थे. लोगों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया था. गठित एसआईटी टीम ने एक सप्ताह के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-jac-10th-board-result-declared-91-7-students-successful/">BREAKING
: जैक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 91.7 फीसदी छात्र सफल
रांची : पत्नी से अवैध संबंध के शक में शाहिद ने की थी जमीन कारोबारी की हत्या, गिरफ्तार

Leave a Comment