के बाद धनबाद में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगने का रास्ता साफ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था निरीक्षण
बता दें कि बीते साल जून माह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एटीआई भवन में बने लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, ऑडिटोरियम इत्यादि के उपयोगिता, रखरखाव समेत दूसरी संबंधित विषयों की जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री ने संस्थान की जरुरतों और भविष्य में और क्या बेहतर किया जा सकता है उस पर चर्चा की थी. सूत्रों के मुताबिक उस दौरान सीएम ने संस्थान को ग्रेटर रांची में ले जाने का निर्देश दिया था.alt="" width="600" height="350" />
यहां JPSC से चयनित अधिकारियों का होता है प्रशिक्षण
श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआई) की स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी. यहां पर झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रशासनिक एवं न्यायिक सेवा के अधिकारियों की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा एटीआई परिसर में सेमिनार और कई सरकारी गैरसरकारी कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. संस्थान के पास बहुत खूबसूरत भवन और छात्रावास है. यहां के पुस्तकालय में अत्यंत महत्वपूर्ण पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-made-jharkhand-a-hub-for-horse-trading-of-mlas-male/">धनबाद: भाजपा ने झारखंड को बनाया विधायकों की खरीद-फरोख्त का अड्डा- माले

Leave a Comment