Search

रांची : हवलदार ट्रेनिंग से पहले जवानों ने कराया कोराना टेस्ट, 76 पहुंचे जांच कराने

Ranchi : ओमीक्रॉन के दस्तक देते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. वहीं पुलिस के जवान भी नए वेरिएंट को देखते हुए एहतियात बरत रहे हैं. JAP-2 टाटीसिलवे के सिपाहियों ने हवलदार के प्रशिक्षण के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया. सभी कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. गौरतलब है कि JAP-1 डोरंडा में गुरुवार से जवानों का एसपीसी(SPC)प्रशिक्षण शुरू होगा. जहां कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देने के बाद ही जवान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जानकारी के मुताबिक, आरटी-पीसीआर जांच के लिए 76 जवान सदर अस्पताल पहुंचे. इसे भी पढ़ें -होते">https://lagatar.in/we-are-becoming-poor-and-poor-but-pretend-that-we-becoming-a-superpower/">होते

जा रहे हैं कंगाल-बदहाल, दिखावा ऐसा कि महाशक्ति बन रहे
[caption id="attachment_206967" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/police-trainning.jpg"

alt="रांची : हवलदार ट्रेनिंग से पहले जवानों ने कराया कोराना टेस्ट, 76 पहुंचे जांच कराने" width="600" height="400" /> कोरोना जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे जवान[/caption]

राज्य में कोरोना के 170 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 170 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को राज्य में 26 नए मरीज मिले, जबकि 15 लोग स्वस्थ हुए. राजधानी रांची में कोरोना के 76 सक्रिय मरीज हैं. जबकि पूर्वी सिंहभूम में 20, कोडरमा में 32, धनबाद में 16, गुमला में 6, लोहरदगा में 6 बोकारो में 4, चतरा में 3, सिमडेगा में 2, हजारीबाग और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मरीज हैं. इसे भी पढ़ें –राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-most-of-our-population-has-not-been-vaccinated-so-when-will-the-booster-dose-be-done/">राहुल

गांधी कहा, हमारी अधिकांश आबादी को टीका नहीं लगा, तो बूस्टर डोज कब लगेगा?
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp