Search

चौक- चौराहों पर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ रांची एसएसपी ने मनाया नववर्ष

Ranchi : रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने राजधानी के चौक- चौराहों पर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ नववर्ष मनाया हैं. एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें - कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-raid-raid-continues-income-tax-officials-gathered-with-bags-and-beds-akhilesh-will-appeal-to-president-and-election-commission/">कानपुर

रेड : छापामारी जारी, बोरिया-बिस्तर लेकर जुटे आयकर अधिकारी, अखिलेश राष्ट्रपति और चुनाव आयोग के पास गुहार लगायेंगे

 नववर्ष को लेकर रांची में सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता प्रबंध

नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया हैं. साल के पहले दिन उमंग में किसी प्रकार का खलल न पड़े, इसके लिए डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र झा ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है. इसके तहत जिले के भी पिकनिक स्पॉट के साथ प्रमुख स्थलों पर 27 मजिस्ट्रेट, 66 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 500 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसे भी पढ़ें -नये">https://lagatar.in/in-the-new-year-withdrawing-money-from-atm-became-expensive-more-money-would-have-to-be-paid-for-ordering-shoes-and-slippers-and-food-online/">नये

साल में एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा, जूते-चप्पल से लेकर ऑनलाइन खाना मंगवाने के लिए भी देने होंगे ज्यादा पैसे

सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस

पिकनिक स्पॉट पर छेड़खानी की घटना न हो, इसके लिए विशेष नजर रखी जायेगी. मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में महिला-पुरुष पुलिसबल तैनात रहेंगे. इसके अलावा हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, दशम फॉल और सीता फॉल सहित सभी जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें -चीन">https://lagatar.in/china-called-arunachal-as-south-tibet-congress-took-a-jibe-at-pm-modi-56-inch-china-wont-even-utter-a-word-weak-government-silent-pm/">चीन

ने अरुणाचल को दक्षिण तिब्बत कहा, कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज,  मिस्टर 56 इंच चीन शब्द भी नहीं बोलेंगे! कमजोर सरकार, मौन पीएम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp