Ranchi : रांची रेल मंडल में रांची स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य किया जा रहा है. रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस दौरान दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन एवं आंशिक प्रारंभ निर्धारित किया गया है.
कई ट्रेनें रद्द रहेंगी
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्न ट्रेनें 10 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक रद्द रहेंगी:
. हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस
. हटिया–सांकी–हटिया पैसेंजर
. रांची–बोकारो स्टील सिटी–रांची पैसेंजर
. हटिया–सांकी–हटिया पैसेंजर
वहीं 23 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक रद्द रहने वाली ट्रेनों में शामिल:
. खड़गपुर–रांची–खड़गपुर एक्सप्रेस
. धनबाद–रांची–धनबाद एक्सप्रेस
. टाटानगर–हटिया–टाटानगर मेमू
. दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस
साथ ही रांची–चोपन और चोपन–रांची एक्सप्रेस विभिन्न तिथियों पर रद्द रहेंगी.
रांची–भागलपुर–रांची एक्सप्रेस 6 और 7 जनवरी को रद्द रहेगी.
आंशिक समापन/प्रारंभ वाली ट्रेनें
रिमॉडलिंग कार्य के दौरान कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा:
. बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान एक्सप्रेस : बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी.
. आसनसोल–रांची–आसनसोल मेमू : मूरी स्टेशन से आंशिक प्रारंभ/समापन.
. खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस : मूरी से आंशिक संचालन।
. आसनसोल–हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस : मेसरा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ/समापन.
. रांची–सासाराम और सासाराम–रांची एक्सप्रेस : पिस्का स्टेशन से आंशिक संचालन.
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.
https://lagatar.in/sp-leader-azam-khan-and-son-abdullah-azam-sentenced-to-seven-years-
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment