Search

रांची: TCI ने की बैठक, मुंडारी फिल्म व नई फिल्म नीति पर हुई चर्चा

Ranchi : ट्राइबल सिनेमा ऑफ इंडिया (टीसीआई) की कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को करमटोली स्थित मंडी एड़पा में आयोजित हुई. बैठक में लेखक वाल्टर भेंगरा की लिखित मुंडारी फिल्म ‘जंगल की ललकार’ पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस फिल्म का प्रोडक्शन जनवरी 2026 से शुरू किया जाएगा.


आदिवासी फिल्मकारों के हित में बनी नई फिल्म नीति पर चर्चा

टीसीआई झारखंड फिल्म नीति का 15 दिसंबर तक समीक्षा करेगा और नई नीति तैयार करने का निर्णय लिया है. समिति ने कहा कि नई फिल्म नीति झारखंडी और आदिवासी फिल्मकारों के हित में बनाई जाएगी. इसके लिए टीसीआई राज्य स्तर पर जागरूकता और संवाद अभियान भी चलाएगा.

 

वर्कशॉप अभियान की होगी शुरुआत

बैठक में यह तय किया गया कि टीसीआई के सहयोग से आदिवासी विषयों पर बनने वाली फिल्मों की कम्युनिटी स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण, कलाकारों व तकनीशियनों का डाटाबेस तैयार करने, टीसीआई संविधान निर्माण और स्क्रिप्ट राइटिंग वर्कशॉप जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

 

मौके पर टीसीआई अध्यक्ष बिजू टोप्पो, मोनिका मुंडू, तेज मुंडू, आकृति लकड़ा, दीपक बाड़ा, जेनिफर बाखला, सुरेंद्र कुजूर, स्वेता गुड़िया, जयंत दोराईबुरु, सौरभ मुंडा और अनामिका टोप्पो सहित कई आदिवासी फिल्मकार समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp