Search

सीसीएल में 'सतर्कता महोत्सव' की हुई शुरुआत, महिला कर्मियों को मिला सम्मान

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में शुक्रवार को दो दिवसीय “सतर्कता महोत्सव 2025” शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक पवन कुमार मिश्रा, चंद्र शेखर तिवारी और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने की.

Uploaded Image

कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के गीत से हुई. इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने ईमानदारी से काम करने की शपथ ली. सतर्कता का संदेश फैलाने के लिए विजिलेंस मार्च निकाला गया और गुब्बारे उड़ाए गए.

 

पहले दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं- लाइव पेंटिंग, रंगोली, स्ट्रीट पेंटिंग और पॉट पेंटिंग. इनमें स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने “सतर्कता हमारी जिम्मेदारी” विषय पर सुंदर चित्र और रंगोली बनाई.

 

सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल में पिछले ढाई महीने से सतर्कता अभियान चल रहा है. पारदर्शिता यानी साफ-सुथरा काम हमारी संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हर काम ईमानदारी और समझदारी से करना चाहिए.

 

मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सतर्कता सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि सावधानी और जागरूकता की प्रक्रिया है. इससे भ्रष्टाचार से बचा जा सकता है.

 

इस मौके पर “नारी शक्ति वंदन” कार्यक्रम भी हुआ. इसमें अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति सिंह और अन्य सदस्याएं शामिल हुईं. इस दौरान सीसीएल की अलग-अलग क्षेत्रों की मेहनती और सफल महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया.

 

सम्मानित महिला कर्मी

1. गुड़िया कुमारी – जनरल असिस्टेंट, अरगड़ा क्षेत्र

2. किरण देवी – जनरल असिस्टेंट, बरका-सयाल क्षेत्र

3. गीता देवी – विस्फोटक वाहक, कुजू क्षेत्र

4. नीलम देवी – मैट्रन, गांधी नगर अस्पताल

5. टिवरिया लकड़ा – ई.पी. फिटर (ग्रेड-II), एन.के. क्षेत्र

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp