Search

24वां झारखंड पेडिकॉन: रिम्स व रानी हॉस्पिटल में इनवेसिव वेंटिलेशन पर कार्यशाला आयोजित

Ranchi : इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) रांची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 24वें झारखंड पेडिकॉन 2025 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. आयोजन के पहले दिन रिम्स और रानी हॉस्पिटल में इनवेसिव वेंटिलेशन (पीडियाट्रिक और न्यूनेटोलॉजी) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

 

रिम्स के शिशु रोग विभाग में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डॉ राजीव मिश्रा, डॉ पार्थ कुमार चौधरी, डॉ राजेश कुमार (बालपन) और डॉ शक्तिपाद दास ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में शिशु एवं नवजात शिशुओं में सांस संबंधी बीमारियों के उपचार में वेंटिलेटर की भूमिका और उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई.

 

एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीलाद्री भूनियां, डॉ कल्याणी और डॉ रतन कुमार ने बच्चों में इनवेसिव वेंटिलेशन तकनीकों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया.

 

वहीं जयपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ अविनाश गीतांजलि, एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ के समीर, रिम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ किरण शंकर दास और अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद के डॉ किशोर गांधी ने नवजात शिशुओं में नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन की तकनीक पर जानकारी दी. इस कार्यशाला का समन्वय डॉ परमानंद काशी ने किया.

 

रानी हॉस्पिटल में आयोजित समानांतर कार्यशाला में रानी हॉस्पिटल के डॉ राजेश, विशाखापत्तनम से डॉ सुनील किशोर, हैदराबाद से डॉ अपर्णा चन्द्रशेखरण, डॉ हेमंत, डॉ. रौनक और पारस हॉस्पिटल के डॉ निशांत पाठक शामिल हुए.

 

आयोजकों ने बताया कि शनिवार, 8 नवंबर से विनायक इको रिसॉर्ट, मधकमा ओरमांझी में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें झारखंड समेत देशभर से लगभग 300 डॉक्टर हिस्सा लेंगे.

 

पेडिकॉन 2025 में बच्चों के पोषण, अनुवांशिक रोगों, हृदय, गुर्दे, लिवर, पीलिया, मोटापा, चर्म रोग, श्वसन संबंधी बीमारियों और बाल विकास से जुड़ी चिकित्सा चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.

 

इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों और अपने अनुभवों को साझा करेंगे, जिससे बच्चों के बेहतर उपचार में सहयोग मिलेगा.

 

कार्यक्रम के आयोजन में डॉ कृष्ण कुमार, डॉ अरुण कुमार शर्मा, डॉ ओपी मंसरिया, अध्यक्ष डॉ राजीव मिश्रा, डॉ पीके गुप्ता, सचिव डॉ राजेश कुमार (बालपन), संयुक्त सचिव डॉ शक्तिपाद दास, डॉ पार्थ कुमार चौधरी, डॉ प्रेम रंजन, डॉ शैलेश चंद्रा, डॉ श्याम सिडाना, डॉ अनिताभ कुमार, डॉ परमानंद काशी और डॉ किरण शंकर दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp