Search

दुमका: पीजे मेडिकल कॉलेज में एचआईवी-एड्स पर विशेष कार्यशाला का आयोजन

Dumka : झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (JSACS), रांची की निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा (IAS) के निर्देश पर आज पीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, दुमका में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों और शिक्षकों के लिए एचआईवी/एड्स पर Sensitization-cum-Capacity Building Programme का आयोजन किया गया.

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स संक्रमण, उसके बचाव और उपचार से संबंधित समग्र जानकारी प्रदान करना था, ताकि अधिक से अधिक लोगों की समय पर जांच हो सके और उन्हें एंटी रेट्रो वायरल थेरपी (ART) से जोड़ा जा सके. इसके माध्यम से 95:95:95 लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया.

 

कार्यक्रम का उद्घाटन बायोकेमिस्ट्री विभाग की एचओडी डॉ शशिबाला नाग ने किया. इस अवसर पर JSACS, रांची की ओर से डॉ देवाशीष चक्रवर्ती (डिप्टी डायरेक्टर, मेनस्ट्रीमिंग), सरिता दास (सीबीओ, झारखंड), डॉ. ऋचा झा (चिकित्सा पदाधिकारी, देवघर ARTC) और डॉ अनूप (चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका ARTC) मौजूद थे.

 

इसके अलावा डॉ अनिल पूर्ति (एचओडी, फार्माकोलॉजी), डॉ विकास (एचओडी, माइक्रोबायोलॉजी), डॉ. मृणाल श्रीवास्तव (एचओडी, कम्युनिटी मेडिसिन), डॉ आलोक (एपी, कम्युनिटी मेडिसिन), डॉ. अतुल कश्यप (कम्युनिटी मेडिसिन), दुमका ARTC के बिभाष कुमार (डाटा प्रबंधक), बच्चू प्रामाणिक (काउंसलर), CTC काउंसलर दुमका, TI दुमका तथा CSC गिरिडीह के कर्मी भी उपस्थित थे.

 

विशेषज्ञों ने अपने संबोधन में छात्रों से एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूक रहने, समय पर जांच कराने और समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चिकित्सा समुदाय के सदस्य के रूप में भविष्य के डॉक्टरों की भूमिका न केवल रोग उपचार तक सीमित है बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने में भी अहम है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp