Search

राज्य स्थापना दिवस पर झारखंड चैंबर करेगा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन

Ranchi : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा समाज और जनकल्याण से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. 

 

इन कार्यक्रमों में साइक्लोथॉन, ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप, वृक्षारोपण अभियान और शहर में होर्डिंग्स का प्रदर्शन शामिल हैं. इन सभी का उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता फैलाना है.

 

चैंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि 15 नवंबर को झारखंड अपनी रजत जयंती वर्षगांठ मना रहा है, जो सभी के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.

 

महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के तहत चैंबर कई सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि व्यापारिक वर्ग इस उत्सव को सेवा और जनकल्याण के रूप में मना रहा है.

 

लाइफ सेवर्स संस्था के अतुल गेरा ने बताया कि 9 नवंबर को चैंबर भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सदर अस्पताल की टीम मौजूद रहेगी. वहीं, स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमैन गौतम शाही ने बताया कि 16 नवंबर को साइक्लोथॉन का आयोजन होगा, जो 10, 25 और 50 किलोमीटर की दूरी के लिए रखा गया है. विजेताओं को मेडल प्रदान किए जाएंगे.

 

किशन अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत शहर में पौधे लगाए जाएंगे. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी छह प्रमंडलों में भी इन कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा.

 

कार्यकारिणी सदस्य तुलसी पटेल ने बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्य इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रहे हैं. व्यापारी समाज दोनों राज्यों की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp