Medininagar : मेदिनीनगर पुलिस लाइन में पदस्थापित पलामू जिला पुलिस बल के जवान ओरिया हेंब्रम (48) की शुक्रवार की शाम मौत हो गई. घटना शाम करीब चार बजे पुलिस लाइन परिसर के पास घटी. ड्यूटी समाप्त कर बैरक लौट रहे ओरिया हेंब्रम को अचानक लोगों ने जमीन पर गिरा हुआ देखा. सिर व आंख में चोट के निशान से अंदेशा जताया गया कि किसी वाहन ने उसे धक्का मारा है.
जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस मेंस एसोसिएशन को सूचना दी. एसोसिएशन के पदाधिकारी व साथी जवान मौके पर पहुंचे और जवान ओरिया हेंब्रम को तत्काल एमएमसीएच, मेदिनीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ओरिया हेंब्रम वर्ष 2009 से मेदिनीनगर पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. साथी जवानों ने उन्हें अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव का पुलिसकर्मी बताया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरार वाहन की तलाश की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment