Jadugora : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य घाटशिला उपचुनाव में प्रचार के सिलसिले में शुक्रवार को रांची से मुसाबनी पहुंचे. उन्होंने कुईलीसुता सहित कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने दावा किया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की जनता इस उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी को 50 हजार वोट से जीत दिलाकर दिवंगत रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करेगी. इस मौके पर सोमेन टुडू के नेतृत्व में 50 ग्रामीणों ने झामुमो का दामन थामा. सुप्रियो भट्टाचार्य व जिला प्रमुख संयोजक बाघराय मार्डी ने सभी को गले में झामुमो का पट्टा डाल कर पार्टी की सदस्यता दिलाई.
सुप्रियो ने झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व क्षेत्र के विकास में दिवंगत रामदास सोरेन के योगदान की सराहना की. कहा कि भाजपा जितना भी जोर लगा ले यह सीट झामुमो की रहा है और आगे भी रहेगी. आकाश में कई तारे होते हैं, लेकिन चमकता सिर्फ ध्रुव तारा ही है. जनता का आशीर्वाद झामुमो के पास था, है और आगे भी रहेगा. मौके पर सोमेन टुडू, बाघ राय मार्डी, राजू गिरी, कान्हू सामंत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment