Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य चुनाव आयुक्त अलका तिवारी से पंडरा कृषि बाजार की जगह किसी अन्य वैकल्पिक स्थल के चयन की मांग के लिए शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान चैंबर ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी.
चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान कृषि मंडी की दुकानें और गोदाम अधिग्रहित कर लिए जाने की वजह से वहां का व्यापार लगभग चार महीने तक ठप हो जाता है. यही स्थिति राज्य के कई जिलों में भी होती है.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अगले नगर निगम चुनाव के समय फिर से दुकानों के अधिग्रहण की आशंका से व्यपारियों की चिंता बढ़ी हुई है.
बैठक में राज्य में लंबे समय से लंबित नगर निगम चुनावों की प्रक्रिया को तेज करने पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा चैंबर ने व्यापारिक लेन-देन में नकद राशि लेकर चलने की सीमा की समीक्षा करने और वैध लेन-देन प्रमाण होने पर छूट देने की भी मांग की.
राज्य चुनाव आयुक्त अलका तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल थे.



Leave a Comment