– 250 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया
Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय में टीसीएस बीपीएस पूल कैंपस ड्राइव का सफल आयोजन किया गया. वर्ष 2023, 2024 और 2025 बैच के स्नातकों के लिए आयोजित किए गए इस ड्राइव में बीकॉम, बीए, बीबीए और बीएससी (कंप्यूटर साइंस और आईटी स्ट्रीम के अलावा) के विद्यार्थी सम्मिलित हुए.
इस भर्ती प्रक्रिया में सरला बिरला विश्वविद्यालय के अलावा कई अन्य संस्थानों के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कैंपस ड्राइव में सफलता के उपरांत विद्यार्थियों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बिज़नेस प्रोसेस सर्विसेज (बीपीएस) डिवीजन में जॉब करने का अवसर प्राप्त होगा.
एसबीयू में अब तक कई बड़ी कंपनियों का कैंपस ड्राइव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है. इस कैंपस ड्राइव के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने पोस्टर शेयर किया, जिम्मेदारी के समय GAYAB, भाजपा भड़की