Ranchi : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने समाहरणालय के सामने स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को सुंदर बनाने का काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने निगम के अधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक ने कहा कि पार्क का काम समय पर और अच्छी तरह पूरा किया जाए, ताकि आम लोग इसका लाभ उठा सकें.
अपर प्रशासक ने ये निर्देश दिए
पार्क के चारों तरफ ग्रिल लगाई जाए और पेंट किया जाए.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति की सफाई और रंग-रोगन कराया जाए.
पार्क में अच्छे फूल-पौधे लगाए जाएं.
लोगों के बैठने के लिए बेंच और बैठने की सुविधा बढ़ाई जाए.
रात में पार्क में रोशनी की अच्छी व्यवस्था की जाए.
निरीक्षण के समय सहायक प्रशासक, इंजीनियर, नगर प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment