Ranchi: झारखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष पर रांची जिला में मंगलवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में बड़े पैमाने पर जनसेवा शिविर लगाए गए. 100 से अधिक स्थानों पर आयोजित इन शिविरों में भारी संख्या में लोग पहुंचे और एक ही जगह पर कई सरकारी योजनाओं का लाभ लिया.
एक ही जगह मिली कई सुविधाएं
सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविरों में 20 से अधिक सरकारी विभाग मौजूद रहे. यहां लोगों ने पेंशन, आवास, प्रमाण-पत्र, आधार-पैन, स्वास्थ्य जांच, राशन, धोती-साड़ी जैसे कई लाभ एक ही जगह पर पाए. हजारों लोगों के आवेदन वहीं पर स्वीकृत किए गए और कई लाभुकों को परिसंपत्तियां मौके पर ही दी गईं.
कहां-कहां लगे शिविर?
शिविर रांची जिले के सभी प्रखंडों - अनगड़ा, बेड़ो, बुण्डू, बुढ़मू, चान्हो, ईटकी, कांके, खलारी, लापुंग, मांडर, नगड़ी, नामकुम, ओरमांझी, राहे, रातु, सिल्ली, सोनाहातु, तमाड़ के विभिन्न पंचायतों में लगे. रांची नगर निगम के वार्ड 16 से लेकर वार्ड 23 तक भी शिविर आयोजित हुए.
शिविरों में दी गई मुख्य सुविधाएं
वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन के सैकड़ों नए स्वीकृति पत्र जारी
सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण
दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और श्रवण यंत्र दिए गए
जाति, आय, निवास, दाखिल-खारिज, लगान रसीद जैसे प्रमाण-पत्र तुरंत बनाए गए
आधार-पैन कार्ड बनवाने की सुविधा
प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, किसान क्रेडिट कार्ड, रोजगार सृजन योजना के आवेदन लिए गए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच, दवा वितरण और आयुष्मान कार्ड बनाए गए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment