Ranchi : रांची विश्वविद्यालय की मेजबानी में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (MEN) टूर्नामेंट 2025-26 का भव्य उद्घाटन आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में हुआ. यह टूर्नामेंट 5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा.

उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कुलपति ने सभी टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि फुटबॉल केवल जीत-हार का खेल नहीं बल्कि टीम वर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने का माध्यम है. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वे अनुशासन बनाए रखें और टूर्नामेंट का आनंद खेल भावना के साथ लें.

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. विशाल बन्ने ने भी खिलाड़ियों को खेल का आनंद लेने और सकारात्मक अनुभव लेने का संदेश दिया. उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. रांची विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर राजेश गुप्ता को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया.
डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहु ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया.
उद्घाटन समारोह की शुरुआत परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स विभाग के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान और कुलगीत से हुई. इसके बाद डोरंडा कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि योग विभाग के छात्रों ने फ्री फ्लो योगा प्रदर्शन किया.
सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों और झंडों के साथ स्टेडियम में भव्य परेड निकाली. इस पूरे रंगारंग समारोह का संचालन डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ. स्मृति सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुदेश कुमार साहु ने प्रस्तुत किया.
उद्घाटन समारोह में कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. गुरूचरण साहु, प्रोक्टर डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, विभिन्न विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उद्घाटन मैच तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर और वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया.
प्रतियोगिता के पहले दिन कई मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया
साईनाथ विश्वविद्यालय ने आलिया विश्वविद्यालय को 3–2 से हराया.
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय ने बी. आर. ए. विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को 4–1 से हराया.
पश्चिम बंगाल स्टेट विश्वविद्यालय ने तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर को 10–0 से हराया.
मुर्शिदाबाद विश्वविद्यालय ने बिरला ग्लोबल विश्वविद्यालय को 4–0 से मात दी.
उत्कल विश्वविद्यालय ने मैट्स विश्वविद्यालय को 4–0 से हराया.
फकीर मोहन विश्वविद्यालय ने राजेंद्र विश्वविद्यालय, बलांगीर को 3–0 से हराया.
बहरामपुर विश्वविद्यालय ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा को 4–1 से हराया.
श्री श्री विश्वविद्यालय और विधान कृषि विश्वविद्यालय का मैच बराबरी पर रहा, बाद में पेनल्टी शूटआउट में श्री श्री विश्वविद्यालय ने 5–4 से जीत हासिल की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment