Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने रेलवे कॉलोनी ओवरब्रिज के पास गांजा की बिक्री करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ऋषिकेश पांडे उर्फ सीपू पांडे व कृष्ण कुमार गुप्ता शामिल हैं. दोनों नौडीहा थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ के रहने वाले हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों रेलवे कॉलोनी के नजदीक गांजा की खरीद–बिक्री करते हैं.
पुलिस ने पकड़े गए ऋषिकेश पांडेय के पास से प्लास्टिक के टेप में लपेटा हुआ 2.50 किलो गांजा व मोबाइल फोन बरामद किया है. वहीं, कृष्ण कुमार गुप्ता के पास से 1.80 किलो गांजा व काले रंग का सैमसंग मोबाइल फोन जब्त किया है. शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों युवक मादक पदार्थ की बिक्री करते हैं. पुलिस ने सोमवार की सुबह दोनों को रेलवे ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment