Search

रांची: अवैध खनन को लेकर दायर PIL पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Ranchi : धनबाद के कुम्हार टोली के राम कनाली इलाके में 5 सितंबर 2025 और बाघमारा के केसर गढ़ में 22 जुलाई 2025 को अवैध खनन के दौरान मजदूरों की मौत की घटना की CBI जांच और खनन से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. 

 

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को भी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 फरवरी को होगी.

 

प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता निखिल रंजन ने बहस की. इस संबंध में संदीप पांडेय ने जनहित याचिका दायर की है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में सुनवाई हुई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp