Ranchi : रांची पुलिस को कटहल मोड़ के पास सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर जानलेवा हमला करने वाले मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य अपराधियों में से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन नामक युवक की गिरफ्तारी रांची से हुई है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार, रांची एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर दलादली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और गोलीबारी की वारदात में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल चंदन को धर दबोचा गया.
गिरफ्तार अपराधी चंदन से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर अब रांची पुलिस इस पूरी घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का मुख्य फोकस इस बात का पता लगाने पर है कि आखिर सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को गोली मारने की सुपारी किसने और क्यों दी थी? माना जा रहा है कि रांची पुलिस जल्द ही पूरे मामले का विस्तृत खुलासा कर सकती है.
क्या था पूरा मामला
यह घटना बीते 15 अक्टूबर की दोपहर कटहल मोड़ के पास घटी थी. दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी आए और सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को निशाना बनाकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायल कारोबारी राधेश्याम साहू को इलाज के लिए रांची के पल्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चला. इस जानलेवा हमले में कारोबारी की जान बच गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment