Ranchi : राजधानी रांची के जेल मोड़ के पास लगे एक दिशा-निर्देश वाले साइन बोर्ड ने प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सबके सामने ला दी है. इस बोर्ड पर ऐसी-ऐसी गलतियां हैं, जिन्हें देख कोई भी हैरान रह जाए. सबसे बड़ी चूक तो ये है कि रिम्स (RIMS) को अब भी पुराने नाम आर.एम.सी.एच. (RMCH) से लिखा गया है. जबकि इसका नाम 23 साल पहले यानी 15 अगस्त 2002 को ही बदल गया है. अब इसे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के नाम से जाना जाता है, लेकिन बोर्ड बनाने वालों को इसकी खबर ही नहीं है.
मोरहाबादी मैदान को भी लिखा गलत
इतना ही नहीं, उसी बोर्ड पर मोरहाबादी मैदान को भी हिंदी में गलत लिखा गया है. साइन बोर्ड पर इसे मोरबादी मैदार लिखा है. ये गलती देखकर लोग हंस भी रहे हैं और गुस्सा भी जता रहे हैं. उनका कहना है कि जब रांची स्मार्ट सिटी बनने की कोशिश कर रही है, तब ऐसे साइन बोर्ड शहर की छवि खराब करते हैं. बाहर से आने वाले लोग गलत जानकारी पाकर कन्फ्यूज हो सकते हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिये और ऐसे सभी गलत बोर्डों को हटाकर सही जानकारी वाले नए बोर्ड लगाना चाहिए, ताकि शहर की साख बनी रहे.



Leave a Comment