- बच्चों की खुशियों की थीम
- इको-फ्रेंडली सजावट
Ranchi : क्रिसमस पर्व को लेकर चर्चों में साज-सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कारीगर दिन-रात जुटे है. चर्च परिसरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. इसे संदेशपूर्ण रूप देने में जुटे हैं.

इस वर्ष क्रिसमस की सजावट में बच्चों की खुशियों, पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक विरासत को दिखने को मिलेगा. पुरूलिया रोड स्थित संत मारिया महागिरजाघर में सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस वर्ष यीशु मसीह का इस दुनिया में आए 2025 वर्ष पूरा हो रहा है.
क्रिसमस पर्व को जुबली वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इसका थीम आशा के तीर्थयात्री गण रखा गया है. वेदी के सामने प्रतीकात्मक छोट वृक्ष तैयारा की गई है. जहां यीशु के 77 वंशजों के नाम दिखाए गए है. जिसे असम पुंज के ब्रदरो द्वारा तैयार किया गया है.
यह प्रस्तुति संत लूकस के सुसमाचार पर से लिया गया है. जिसमें प्रथम पिता आदम से लेकर यीशु तक की वंशावली दिखाई गई है. इसमें अब्राहम, येस्से, दाऊद, जोसेफ, मरियम सहित कुल 72 नाम शामिल हैं.
मेन रोड स्थित जीईएल चर्च में स्टार थीम
मेन रोड स्थित जीईएल चर्च में 23 दिसंबर तक सजावट का काम पूरा कर लिया जाएगा. यहां चर्च को मुख्य रूप से सितारों (स्टार) से सजाया गया है. चर्च के मुख्य गेट के सामने आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं. जहां दर्जनों क्रिसमस ट्री लगाए गए हैं, ताकि लोग यादगार पलों को कैमरे में कैद कर सकें.
सीएनआई चर्च में बच्चों के लिए कैंडी थीम
सीएनआई चर्च में इस साल बच्चों का खास तौर पर ध्यान रखा गया है. चर्च हॉल को कैंडी थीम में सजाया गया है. बच्चों की टॉफी और मिठाइयों के प्रति उत्साह को देखते हुए थीम चुनी गई है.
चर्च को इको-फ्रेंडली रूप में सजाया गया है. जहां कागज और फोम का उपयोग किया गया है. पेपर से बने कप, सॉक्स, बॉल्स और पाइन ट्री से तैयार सांता क्लॉज सजावट का खास आकर्षण हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment