Search

रांची: पुलिस कंट्रोल रूम के पास सहित कई स्थानों का ट्रैफिक सिग्नल खराब

Ranchi : राजधानी की सड़कों पर यातायात नियम नहीं, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता का कारण बन चुकी है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़े हुए है. जिसमें मेन रोड राम मंदिर, कचहरी चौक, जयपाल सिंह मुंडा मैदान, किशोर गंज चौक और पुलिस कंट्रोल रूम शामिल है. 

Uploaded Image

यहां पर ट्रैफिक सिग्नल वर्षों से खराब पड़े हैं. जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठा है. वाहनों का नियंत्रण सिग्नल व्यवस्था से नहीं हो रहा है. बल्कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है.

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मेन रोड स्थित डेली मार्केट के सामने लगाया गया ट्रैफिक सिग्नल करीब वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. सिर्फ दिखावे की वस्तु बना हुआ है. शुरुआती दिनों में कुछ समय तक लाल बत्ती जली थी. उसके बाद न तो इसकी मरम्मत कराई गई और न ही इसे बदला गया.

 

राहगीरों ने बताया कि कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान के सामने लगा ट्रैफिक सिग्नल पिछले आठ महीनों से हवा में लटक रहा है. तेज हवा में झूलता यह सिग्नल कभी भी गिर सकता है, लेकिन न तो ट्रैफिक पुलिस पहुंची और न ही नगर प्रशासन ने सुध ली है.

 

इसके ठीक सामने उपायुक्त कार्यालय और नगर निगम का मुख्य कार्यालय है. बावजूद इसके ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा है. इससे मौजूद ट्रैफिक पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ती है. 

 

कचहरी चौक के पास ट्रैफिक सिग्नल पिछले छह महीने से ज्यादा समय से बंद पड़ा है. सिग्नल नहीं जलने के कारण वाहन काफी तेज रफ्तार में गुजर रहे हैं. जिससे रोजाना हादसों का खतरा बना रहता है. मौजूद लोगों ने बताया कि मंदिर के समीप ट्रैफिक बूथ बनाए गए है. सर्वे भी हो गया है. लेकिन अब तक नहीं बन पाया है.

 

सबसे गंभीर स्थिति कचहरी चौक और पुलिस कंट्रोल रूम जैसे अति-संवेदनशील चौराहे की है. यहां पर रेडियम रोड है जो एसएसपी आवास को जोड़ता है. इसके ठीक सामने पुलिस कंट्रोल रूम भी है.

 

जहां ट्रैफिक एसपी का कार्यालय भी है. बावजूद इसके ट्रैफिक सिग्नल अंधेरे में डूबे हैं. जब कानून-व्यवस्था के केंद्रों के सामने ही यातायात नियंत्रण ठप है, तो बाकी स्थानों की हालत पर सवाल उठना लाजमी है.

 

खराब ट्रैफिक सिग्नलों की मरम्मत के प्रयास किए जा रहे हैं- ट्रैफिक एसपी

शहर में ट्रैफिक सिग्नलों को इंस्टॉल स्मार्ट सीटी ने किया है. ट्रैफिक सिग्नलों की देखरेख और मेंटेनेंस स्मार्ट सिटी प्रबंधन ही करती है. जहां-जहां ट्रैफिक सिग्नल खराब हैं या काम नहीं कर रहे हैं, उन सभी स्थानों की जानकारी स्मार्ट सिटी को दे दी गई है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि खराब ट्रैफिक सिग्नलों की मरम्मत और पुनः संचालन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp