Ranchi: गैस कटर से शटर काटकर ज्वेलरी शॉप में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. यह मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थर रोड में हुई है. जहां मंगलवार की देर रात चोरों ने न्यू सोनी ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ज्वेलरी शॉप के शटर को काटकर लाखों के गहने चोरी कर लिए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें –Global Economic Report : वैश्विक मंदी का अंदेशा, भारत की इकोनॉमी 2022-23 में 8.7 फीसदी की दर से करेगी ग्रो
सुबह हुई घटना की जानकारी
मंगलवार की देर रात इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने ज्वेलरी शॉप के बाहर वाले शटर को गैस कटर से काट दिया. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. न्यू सोनी ज्वेलर्स के मालिक को रोड से गुजरने वाले लोगों ने उनके दुकान का शटर कटा हुआ देखकर फोन किया. मालिक दौड़े-दौड़े पहुंचे और जब अंदर जाकर देखा तो लाखों के सोने और चांदी के गहने गायब थे. हालांकि गनीमत यही थी कि चोर अंदर रखी तिजोरी को तोड़ नहीं पाए. जेवर दुकान के मालिक ने बताया कि अभी चोरी किए गए गहनों का मिलान किया जा रहा है. उसके बाद यह पता चल पाएगा कि चोर कितने लाख की ज्वेलरी चुरा ले गए हैं.
इसे भी पढ़ें –देश में 24 घंटे में मिले 1,94,720 नये मरीज, सिर्फ पांच राज्यों से 1,06,633 केस, 442 की मौत
[wpse_comments_template]