दहेज प्रताड़ना में आरआइटी के प्रोफेसर को कोर्ट ने किया बरी
बिजली विभाग को हटाना है पोल
वहीं फ्लाईओवर बनाने के लिए बिजली के पोल भी हटाये जाने हैं. बिशप स्कूल से बहू बाजार तक के बिजली के पोल हटाने के लिए जुडको की ओर से बिजली विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन अबतक बिजली विभाग ने पोलों की शिफ्टिंग शुरू नहीं की है. 120 पेड़ों को भी हटाया जाना है. वन एवं पर्यावरण विभाग ने इस दिशा में काम शुरू नहीं किया है. कंपनी फिलहाल ओवरब्रिज के खंभे बनाने का काम कर रही है. 40 पाइलिंग का काम हो चुका है.alt="" width="600" height="400" />
40 करोड़ का प्रोजेक्ट 225 करोड़ का हो गया
कांटाटोली फ्लाईओवर राजधानी वासियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. न यह कंप्लीट हो रहा है और न ही प्रोजेक्ट रद्द हो रहा है. अटक-अटक कर लटक-लटक कर काम चल रहा है. 2018 से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने के बाद से कांटाटोली होकर गुजरने वाले लोगों को हर दिन जाम में फंसना पड़ रहा है. फ्लाइओवर निर्माण की योजना 2016 में बनी थी। 2017 में इसका काम आवंटित किया गया था. भू-अर्जन पूरा होने के बाद जून 2018 से काम शुरू किया गया था. जून 2020 तक कांटाटोली फ्लाइओवर बन कर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन फिर काम बंद हो गया. जब फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनी तब बजट 40 करोड़ था, फिर 84 करोड़ पहुंचा. उसके बाद 187 करोड़ रुपये हो गया. अब इसका बजट 225 करोड़ रुपये हो गया है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/deoghar-clothing-business-affected-for-two-years-due-to-corona/">धनबाद:झूमते-गाते पद यात्रा करते हुए श्याम बाबा को अर्पण किया 103 निसान
alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment