Ranchi : राजधानी रांची के दुर्गा थाना क्षेत्र स्थित मुसीबारी से बीते 2 जनवरी को लापता हुए भाई-बहन की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौसीबाड़ी और उसके अगल-बगल के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है. एक तरफ जहां रांची पुलिस की टेक्निकल टीम कॉल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों बच्चों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ डॉग स्क्वायड की टीम प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से लापता बच्चों के सुराग खोजने में जुटी हुई है.
पुलिस ने जनता से भी की अपील
सर्च ऑपरेशन में धुर्वा, जगरनाथपुर और सुखदेवनगर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. मौसीबाड़ी और उसके आसपास के संभावित ठिकानों पर सघन तलाशी ली जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सर्च टीम हर उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं जिस पर बच्चों को लेकर कोई भी संदेह है. आठ दिन बीत जाने के कारण बच्चों के परिजनों और स्थानीय लोगों में अब मायूसी माहौल है। परिजन लगातार पुलिस से अपील कर रहे हैं कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए. पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को भी बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत स्थानीय थाने या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment