Search

रांची को मिली IWWA के 59वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी, आयोजन जनवरी 2027 में

Ranchi :  इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन (IWWA) की काउंसिल ऑफ मैनेजमेंट की बैठक, जो 26 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी में आयोजित की गई, में रांची को IWWA के 59वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी सौंपी गई. मेजबानी के लिए गोवा सेंटर भी दावेदार था. लेकिन गहन मूल्यांकन और प्रतिस्पर्धा के बाद रांची को यह महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ.

बीआईटी मेसरा के सहयोग से सम्मेलन होगा आयोजित

IWWA का 59वां वार्षिक सम्मेलन जनवरी 2027 में BIT मेसरा, रांची के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. इसमें 800 से 1000 विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, शोधकर्ता, उद्योग प्रतिनिधि और पेशेवरों के सम्मिलित होने की संभावना है. सम्मेलन में 150–200 स्टॉलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें जल एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों, नवाचारों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा.

 

आयोजन समिति का गठन

बैठक के दौरान आयोजन समिति का गठन भी किया गया, जिसमें इंजीनियर उमेश मेहता को निर्विरोध आयोजन अध्यक्ष चुना गया. जबकि इंजीनियर प्रमोद कुमार को आयोजन सचिव और डॉ कीर्ति अभिषेक व डॉ सतीश कुमार को संयुक्त आयोजन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.

 

सम्मेलन में सीएम होंगे मुख्य अतिथि

सम्मेलन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि होंगे और DWSD मंत्री  योगेंद्र प्रसाद और शहरी विकास मंत्री सुदिव्य कुमार को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा. सम्मेलन का मुख्य फोकस स्मार्ट एवं सतत जल प्रबंधन, तकनीकी सत्रों, प्रमुख व्याख्यानों, विशेषज्ञ चर्चाओं और शोध प्रस्तुतियों पर रहेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp