Search

ऑनलाइन टेस्ट में रांची अव्वल, पूर्वी सिंहभूम दूसरे और प. सिंहभूम तीसरे नंबर पर, टॉप रैंक में ​रांची के पांच स्कूल

Ranchi : कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारी-गैर सरकारी स्कूल बंद हैं. प्रदेशभर में सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार आईसीटी प्रोजेक्ट के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की गई है. छात्र-छात्राओं को एजुकेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंप्यूटर की ​शिक्षा प्रदान कर रहा है. इस कोरोना काल में शिक्षा का एक बदला हुआ रूप सामने आया है.

हर शनिवार को गूगल फॉर्म के माध्यम से लिया जाता है ऑनलाइन टेस्ट

प्रदेशभर में शिक्षकों द्वारा बनाए गए डिजिटल व्हाट्सअप ग्रुप और गूगल मीट द्वारा शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बच्चों को सहायता प्रदान कर रहे हैं. कार्यक्रम के तहत 12 जिले के 252 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को गूगल मीट और जूम जैसे ऐप से जोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है. प्रत्येक शनिवार को गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है. टेस्ट का लिंक शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार दोपहर 1 बजे तक एक्टिव रहता है.
प्रदेशभर में 10 मई सोमवार से 15 मई, इस सप्ताह हुए ऑनलाइन टेस्ट में 17000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 3923 टेस्ट भागीदारी के साथ रांची पहले पायदान पर रही. वहीं पूर्वी सिंहभूम 2398 के साथ दूसरे और पश्चिमी सिंहभूम 1932 टेस्ट भागीदारी के साथ तीसरे पायदान पर रहे. टॉप परफॉर्मिंग स्कूल की सूची में रांची के पांच स्कूल रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp