Search

रांची: ट्रेड यूनियनों ने की सभा, मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने की अपील

Ranchi: इंटक, एक्टू, सीटू और एटक समेत विभिन्न ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों ने शनिवार को रांची में नुक्कड़ सभा की. संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए नुक्कड सभाएं कर मजदूरों से 28-29 मार्च के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. इसे लेकर श्रमिक नेताओं ने टाटीसिल्वे, कोकर, टुपूदाना, मोरहाबादी और डोरंडा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा की. इसके अलावा श्रमिक संगठनों ने प्रचार आभियान चलाया. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, राज्य और केंद्रीय सरकार के कार्यालयों मे जाकर वहां कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों से संपर्क किया. उन्हें दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील की. इसे भी पढ़ें-   1">https://lagatar.in/800-medicines-including-paracetamol-will-be-costlier-by-10-point-7-per-cent-from-april-1/">1

अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 800 दवाएं 10.7 फीसदी होगी महंगी   

हड़ताल को संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया समर्थन 

यूनियन नेताओं ने कहा कि देश के मजदूरों ने अपनी मेहनत से आर्थिक संसाधनों को बनाया है. कौड़ी के भाव निजी कंपनियों के हाथों बेचना कहीं से कोई देशभक्ति नहीं है. यह पूरी तरह से देश के साथ गद्दारी है. ऐतिहासिक देशव्यापी आम हड़ताल देश बचाने का आंदोलन है. इस आम हड़ताल को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी सक्रिय समर्थन दिया है. इसके अलावा ट्रेड यूनियनों ने रांची चैम्बर आफ कामर्स और विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से भी हड़ताल को समर्थन देने की अपील की. इस सभा में प्रकाश विप्लव, अनिर्वान बोस, एसके राय, एक्टू के शुभेंदु सेन, भुवनेश्वर केवट, नसीम खान, इंटक के संजीव सिन्हा, जान पाल, बेफी के एमएल सिंह और अभिजीत मल्लिक समेत विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कल">https://lagatar.in/international-flights-will-resume-from-tomorrow-it-is-mandatory-to-follow-covid-19-rules/">कल

से फिर शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp