झामुमो के बलदेव भुइयां, रवींद्र राजू, कांग्रेस के शंकर विद्यार्थी सहित कई हुए भाजपा में शामिल दीपक प्रकाश ने कहा, हेमंत सरकार से झामुमो कार्यकर्ताओं का हो रहा मोह भंग Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया
गया. इसमें झामुमो, कांग्रेस से आए नेता और कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्वागत
किया. झामुमो दलित मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बलदेव भुइयां के नेतृत्व में, छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के प्रत्याशी रहे रविंद्र राजू और पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव गणेश शंकर विद्यार्थी सहित भुइयां समाज के
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम
लिया. इस मौके पर र लातेहार जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, भाजपा जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, सुबोध सिंह गुड्डू,
मंटू चरण दत्ता समेत कई भाजपाई मौजूद
थे. इसे पढ़ें- जुआ">https://lagatar.in/ranchi-police-raid-gambling-den-15-people-arrested-with-four-lakh-cash/">जुआ
अड्डा पर रांची पुलिस की छापेमारी, 15 जुआरी 4 लाख नकद के साथ गिरफ्तार झामुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा, भाजपा दूर करेगी : दीपक प्रकाश
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को पार्टी का पट्टा और फूल माला पहनाकर स्वागत
किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो- कांग्रेस- राजद गठबंधन दलों से आदिवासी दलित
पिछड़े वर्गों का मोह भंग हो
गया. क्योंकि इस
ठगबंधन सरकार ने लगातार जनता को छलने का काम किया
है. उन्होंने कहा कि झामुमो ने झारखंड के सपने को चकनाचूर किया
है. उम्मीदों पर पानी फेरा
है. प्रकाश ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं ने खून पसीने से पार्टी को
सींचा था ताकि राज्यवासियों के सपने साकार हों लेकिन सत्ता में आते ही यह पार्टी केवल परिवार की भलाई की चिंता करने
लगी. उन्होंने कहा कि परिवार हित के लिए हेमंत सरकार ने विश्व रिकॉर्ड बनाया
है. मुख्यमंत्री खुद अपने नाम से लीज लेने लगे, पत्नी को औद्योगिक भूमि दे दी, भाई को खनन पट्टा दे दिया, अपने प्रतिनिधि को लूटने की छूट दे
दी. उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं के त्याग,परिश्रम से सरकार बनी लेकिन सरकार में कार्यकर्ता बाहर और दलाल बिचौलिए शामिल हो
गए. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी
है. कार्यकर्ताओं की
पीड़ा भाजपा ही दूर
करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दलित,आदिवासी समाज को पूरा सम्मान दिया।संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान
दिया. उनसे
जुड़े पंच तीर्थ को विकसित और महिमा मंडित
किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अंत्योदय के संकल्पों के साथ गांव,गरीब,दलित,वंचित ,पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित
है. इसे भी पढ़ें- 108">https://lagatar.in/lord-jagannath-fell-ill-after-bathing-with-108-pitchers-water-will-remain-in-seclusion-for-15-days/">108
घड़ों के पानी से स्नान के बाद ‘बीमार’ पड़े भगवान जगन्नाथ, 15 दिन एकांतवास में रहेंगे लोस-विस चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने में पूरी ताकत झोंक देंगे : बलदेव
सदस्यता ग्रहण के बाद बोलते हुए बलदेव भुइयां ने कहा कि भारत के यशस्वी , लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों ,नीतियों और उनके देश के प्रति समर्पण भाव से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की चिंता करती
है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा- विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने में वे पूरी ताकत से
जुटेंगे. कोल्हान में भाजपा की आवाज और बुलंद
होगी. रविंद्र राजू ने कहा कि शबरी कुल में जन्म हुआ है इसलिए राम की सेवा हमारा कर्तव्य
है. उन्होंने कहा रामकाज के लिए भाजपा ही उचित मंच
है. इस मौके पर जमशेदपुर एमजीएम मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह मुंडा,सुंदर नगर मंडल अध्यक्ष चंचल चटर्जी , कमलपुर मंडल अध्यक्ष प्रधान चंद्र महतो,
बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी सहित जमशेदपुर एवम पलामू से आए
सैकड़ों लोग उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment