Search

रांची: पूर्व मंत्री अब्दुल रज्जाक अंसारी की जयंती पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Ranchi: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व मंत्री दिवंगत अब्दुल रज्जाक अंसारी की जयंती रांची स्थित कांग्रेस भवन में मनाई गई. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.

 

सरलता और संघर्ष का प्रतीक

इस अवसर पर वक्ताओं ने अब्दुल रज्जाक अंसारी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें सादगी, सरलता और संघर्ष का प्रतीक बताया. कहा कि उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने शिक्षा ग्रहण की और सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान बनाया.

 

कुटीर उद्योग को मिला बढ़ावा

वक्ताओं ने कहा कि अंसारी बुनकरों की समस्याओं को लेकर हमेशा सक्रिय रहे. उनके प्रयासों से छोटानागपुर क्षेत्र में छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम वीवर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड, इरबा की स्थापना हुई. जिससे हस्तकरघा उद्योग को संगठित रूप मिला. इसके माध्यम से बुनकरों को रोजगार मिला और क्षेत्र में कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिला.

 

अंसारी के सपनें हो रहे साकार

कार्यक्रम में बताया गया कि दिवंगत अंसारी के सपनों को साकार करने की दिशा में कैथ लैब सुपर स्पेशलाइज्ड हृदय चिकित्सा केंद्र की स्थापना की गई. जो आज स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और लोगों को उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

 

ये भी दिए श्रद्धांजलि 

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शहजादा अनवर, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद सादिक अंसारी, जगदीश साहू, सुरेश बैठा, सतीश पाल, मुंजनी जगदीश साहू, अमरिंदर सिंह, रोशन लाल भाटिया, मंजूर अहमद अंसारी, एम तौसीफ, खुर्शीद हसन रूमी, नसीम अहमद, नूर अहमद, इनामुल अंसारी, अनवार अहमद अंसारी, अब्दुल शकील, नरेंद्र कुमार लाल, सैयद हसनैन जैदी, मोहम्मद हसनैन आलम, नेहाल अहमद, रिजवान अहमद अंसारी, मोहम्मद जमील अख्तर, कामेश्वर गिरी, हासिम रहमान, फिरोज अहमद, शाहजहां अंसारी, परवेज आलम, महताब आलम, एनुअल हक अंसारी, अख्तर अली, मोहम्मद मोइन अंसारी, जमील अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp