जांच में खुलासा : बंगाल के रास्ते झारखंड में लाये जा रहे जाली नोट, बांग्लादेश से हो रही सप्लाई
1.45 करोड़ रूपया गबन करने का आरोप
ऑपरेशन मैनेजर सन्नी कुमार के द्वारा दर्ज केस में कहा गया है कि दोनों कंपनी की रूट संख्या आठ के लिए कस्टोडियन नियुक्ति किए गए थे. दोनों कस्टोडियन की जिम्मेदारी थी कि वे अलग-अलग बैंकों का नगदी पैसा रूट आठ के एटीएम में लोड करेंगे. लेकिन दोनों कस्टोडियन ने साजिश के तहत कंपनी को धोखा देते हुए विभिन्न बैंकों का करीब 1.45 करोड़ रूपया का गबन कर लिया.ऑडिट के दौरान हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा 24 अगस्त को तब हुआ, जब कंपनी की इंटरनल ऑडिट की गयी, जिसके बाद दोनों के खिलाफ़ डोरंडा थाना में धारा 409, 420, 120 बी और 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद डोरंडा थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली है कि कंपनी द्वारा गबन की प्राथमिकी कराने के बाद एक आरोपी नवीन गौतम फरार हो गया है. इधर पुलिस दोनों आरोपियों पर लगे आरोपों की जांच कर रही है कि उनपर लगे गबन का आरोप सही है या नहीं.इससे पहले भी आ चुका है इस तरह का मामला
इससे पहले रांची के सदर थाना क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया था. जहां फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पहले गबन करने वाले आरोपियों ने एक एटीएम में पैसे लोडिंग करने वाली कंपनी में नौकरी पकड़ी. फिर साजिश के तहत विभिन्न बैंकों के 4. 75 करोड़ रूपया गबन कर फरार हो गए थे. इस मामले में रांची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और रूपया भी बरामद किया था. इसे भी पढ़ें –पाकिस्तानी">https://lagatar.in/pakistani-terrorist-organization-jaish-e-mohammed-holds-meeting-with-taliban-leaders-indian-security-agencies-alert/">पाकिस्तानीआतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने तालिबानी नेताओं से की मीटिंग, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment