Search

रांची : गोस्नर कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, विशेषज्ञ करेंगे मंथन

Ranchi: गोस्नर कॉलेज में 12 और 13 दिसंबर को मनोविज्ञान पर आधारित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. इस शैक्षणिक महाकुंभ में देश–विदेश से विशेषज्ञ शामिल होंगे. कॉलेज परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.


मंगलवार को प्रोफेसर इंचार्ज ईलानी पूर्ति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर अजय कुमार,कला संकाय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष अनिता रंजन, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.प्रियंका सोरेंग,हिंदी प्रोफेसर प्रशांत गौरव और प्रोफेसर विनय जॉन सहित अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से मीडिया को विस्तृत जानकारी दी.

 

उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन डिपार्टमेंट ऑफ मनोविज्ञान और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसे झारखंड स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल प्रायोजित कर रही है. सम्मेलन का मुख्य फोकस डिजिटल क्रांति, सोशल मीडिया का प्रभाव और मानसिक स्वास्थ्य पर होगा. अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने विश्वभर में मानसिक और सामाजिक तनाव को बढ़ाया है. 


वहीं 21वीं सदी में तेजी से बढ़ते जलवायु परिवर्तन का सीधा असर भी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर देखा जा रहा है. ऐसे में यह कॉन्फ्रेंस समय की बड़ी जरूरत है, जहां विशेषज्ञ नए शोध, समाधान और व्यवहारिक सुझाव साझा करेंगे.

 

कॉलेज प्रशासन ने कहा कि यह आयोजन छात्रों और शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा, मानसिक स्वास्थ्य पर समाज में सकारात्मक जागरूकता भी बढ़ाएगा. कॉन्फ्रेंस में पेपर प्रेजेंटेशन, तकनीकी सत्र, विशेषज्ञ व्याख्यान और पैनल डिस्कशन भी होंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp