Ranchi : पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ के पास शनिवार की रात वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी. इस घटना में दोनों गुटों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संजय पांडेय समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में संजय पांडे के अलावा आशु कुमार, जुबैर खान, संतोष कुमार, पप्पू साव, रोहित पांडे शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से हथियार समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं. रांची पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
तीन एकड़ जमीन और पैसों के विवाद में हुई गोलीबारी
पुलिस के अनुसार, विवाद की जड़ कांके रिंग रोड के सुकरहुटू मनातु स्थित तीन एकड़ की विवादित जमीन है. घटना वाले दिन (17 जनवरी) दोपहर करीब एक बजे भी आकाश सिंह और विकास सिंह गुट की दूसरे गुट (संजय पांडेय, रवि यादव और आशु साव) के साथ मारपीट हुई थी.
मीटिंग के दौरान ही शुरू हुई गैंगवार
इसी विवाद और पैसों के लेनदेन को सुलझाने के लिए 17 जनवरी रात करीब सात बजे पिस्का मोड़ स्थित राजधानी मान्या टावर के पास एक मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग के लिए आकाश सिंह और विकास सिंह अपने 10-15 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में आए थे.
वहीं, संजय पांडेय और उसके साथी भी 10-12 लोगों के साथ तीन वाहनों में वहां पहुंचे थे. बातचीत के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि संजय पांडेय और रवि यादव की गुट ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इस गोलीबारी में आकाश सिंह के दाहिनी बांह में एक गोली लगी. जबकि विकास सिंह के छाती में दो और बाईं बांह में एक गोली लगी है. वहीं दूसरे गुट के रवि यादव के बाएं हाथ और चेहरे पर गोली लगी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment