Ranchi : डोरंडा थाना क्षेत्र के भगत कोचा स्थित रोड नंबर-2 में रहने वाले एएसपी (असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) दीपक कुमार के सरकारी आवास से दो मोबाइल सेट की चोरी होने का मामला सामने आया है.
चोरी की यह वारदात 19 नवंबर की अहले सुबह लगभग 4:20 बजे हुई. घटना के समय एएसपी दीपक कुमार के आवास पर मौजूद सोमा उरांव ने इस पूरी घटना की जानकारी डोरंडा थाने को दी. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राथमिकी के अनुसार, चोरों ने सुबह के समय घर में घुसकर समादेष्टा दीपक कुमार के दो मोबाइल सेट पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सोमा उरांव के बयान और शिकायत के आधार पर तुरंत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment