Ranchi : राजधानी रांची के रातू रोड के कब्रिस्तान के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक स्कूल बस अचानक अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क पर चल रही कई गाड़ियों और बाइकों को टक्कर मार दी.
इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई बाइक सवारों के चपेट में आने की खबर है, हालांकि अभी तक किसी गंभीर हताहत की सूचना नहीं मिली है. पुलिस यह जांच कर रही है कि बस की रफ्तार तेज थी या फिर ब्रेक फेल होने जैसी कोई तकनीकी खराबी आई थी जिसके कारण चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया. दुर्घटना के कारण रातू रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से सड़क से जाम हटाया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment