Search

रांची: सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत छात्रों ने जवानों को लिखे पत्र

Ranchi :  देशभक्ति का अनोखा संगम बुधवार को सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में देखने को मिला .'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा आयोजित पत्र लेखन कार्यक्रम में स्कूल के जूनियर विंग के नन्हें छात्रों ने भाग लिया. बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से हजारों पत्र देश की रक्षा में तैनात जवानों और पुलिसकर्मियों के नाम लिखे.

 

देशभक्ति की भावना जागृत करने वाली पहल


स्कूल की उप-प्रधानाचार्या नीना दास ने कहा,इस तरह की गतिविधियां बच्चों के मन में देश के प्रति प्रेम और गर्व की भावना जगाने में अहम भूमिका निभाती हैं. इससे न सिर्फ देश के साथ जुड़ाव बढ़ता है, बल्कि बच्चे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को भी समझते हैं.

 

डाक विभाग ने साझा की जानकारी


रांची जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो के प्रभारी संदीप कुमार महतो ने बच्चों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने डाक विभाग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे यह विभाग देशभर में देशभक्ति की भावना को प्रसारित कर रहा है.

 

सैनिकों तक पहुंचेंगे बच्चों के पत्र


कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह साफ झलक रहा था. वे पूरे मन से अपने पत्रों में सैनिकों के प्रति प्रेम और आभार व्यक्त कर रहे थे.डाक विभाग द्वारा यह सभी पत्र देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात सैनिकों और पुलिसकर्मियों तक पहुंचाए जाएंगे.

 

'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अन्य आयोजन भी


यह आयोजन ‘हर घर तिरंगा 2025 उत्सव’ का हिस्सा था, जिसके अंतर्गत देशभर में तिरंगा सेल्फी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और तिरंगा राखी निर्माण कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp