Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज विभाग के छात्रों को गाइड न मिलने के कारण पीएच.डी. में दाख़िला नहीं हो पा रहा है. तीन वर्ष पहले UGC NET–JRF परीक्षा पास करने वाले कई छात्र अब तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं.गाइड की अनुपलब्धता से परेशान छात्रों ने पिछले तीन महीनों से कुलपति (VC) से मिलने की कोशिश की, लेकिन कुलपति की अनुपस्थिति के कारण मुलाकात संभव नहीं हो सकी.
इसी मुद्दे को लेकर ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज विभाग में दाख़िले की उम्मीद लगाए बैठे छात्रों ने AJSU छात्र संघ से मदद मांगी. AJSU के कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों ने आज रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की. यह मुलाकात तब संभव हो पाई जब कुलपति मास कम्युनिकेशन विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
छात्रों ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं रखीं. ज्ञापन सौंपने के बाद कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ताकि ऐसे सभी छात्रों की परेशानी का समाधान हो सके जो गाइड न मिलने के कारण दाख़िला नहीं ले पा रहे हैं.छात्रों ने उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाएगा ताकि विभाग में शोध कार्य नियमित रूप से शुरू हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment