Search

नहीं लगते रांची विवि और कॉलेजों के फोन, विद्यार्थियों की समस्या कोई देखने वाला नहीं

Ranchi : कोई भी व्यवस्था, उसके संचालन में लगे लोगों की वजह से ही सफल या असफल होती है. इस कोरोना काल में विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर जारी हुए. लोगों को फोन के माध्यम से मदद देने की मुहिम भी चलायी जा रही है. कुछ विभाग अच्छा काम कर रहे हैं तो कुछ विभाग अपने दायित्व को पूरा करने में नाकाम रहे हैं. इनमें रांची विश्वविद्यालय भी एक है.

नहीं लगता रांची विवि का कोई फोन नंबर

सरकार के कई अन्य विभागों की तरह रांची विश्वविद्यालय (RU) ने भी अपने विभागों के नंबर जारी किये हैं. इनमें पब्लिक इनफॉर्मेशन विभाग (0651-2200965) और एग्जामिनेशन कंट्रोलर (06512204544) जैसे विभाग शामिल हैं. लेकिन इन विभागों में कभी फोन नहीं लगता. विद्यार्थियों की परेशानी यथावत रहती है. पिछले एक साल के लॉकडाउन में कई स्कूल और कॉलेज बंद रहे. ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे फोन पर विद्यार्थियों की परेशानी का समाधान करें.

वीसी के निर्देश का भी नहीं हुआ पालन

कुछ दिन पहले कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कोविड सेल की बैठक बुलायी थी. इस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण से बचने के लिए कई अहम दिशा निर्देश भी दिये थे. वीसी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को फोन पर उपलब्ध रहने का भी निर्देश दिया था. मगर इन आदेशों का पालन करने में कॉलेजों के प्रबंधन ने भी लापरवाही दिखाई. जरूरत के वक्त कई विभागों के फोन नहीं लगते हैं. ऐसी परिस्थिति में फिलहाल जो विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेस के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पीजी की ऑनलाइन क्लासेस भी बाधित

रांची यूनिवर्सिटी की M.SC की एक छात्रा ने बताया कि पिछले साल ऑनलाइन क्लासेस करने में उसे काफी परेशानी हुई. कॉलेज ने अभी तक ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था दुरुस्त नहीं करायी है. कोई समस्या होने पर डिपार्टमेंट के फोन का नंबर कभी नहीं लगता. कई अभिभावकों ने भी कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़ी जानकारी के लिए उन्होंने कई बार पब्लिक इनफॉर्मेशन विभाग (0651-2200965) और एग्जामिनेशन कंट्रोलर विभाग (06512204544) से संपर्क करने की कोशिश की, मगर फोन नहीं लगा. ऐसे में कोई जानकारी भी नहीं मिल पायी. इससे विद्यार्थी और अभिभावक दोनों काफी परेशान हैं कि आखिर अपने सवालों और समस्याओं को वे किसके पास रखें.

Follow us on WhatsApp